दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता; मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता; अरे यहाँ मरने कि बात तो दूर रही; यहाँ तो जिंदगी है, फिर भी कोई याद नहीं करता। |
ये साली जिंदगी भी इअर-फ़ोन के जैसी है; लाख सुलझा के रखो, लेकिन उलझ ही जाती है। |
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी; मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी; जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ; हार कर खुशियाँ मनाना है जिंदगी। |
ख़ुशी की परछाईयों का नाम है जिंदगी; ग़मों की गहराइयों का नाम है जिंदगी; एक प्यारा सा प्यार है हमारा; उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी। |
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है; रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है; हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त; हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है। |
जिंदगी से हम गिला नहीं करते; किस्मत जिनकी न हो वो मिला नहीं करते; दिल पे जख्म कुछ ऐसे खायें हैं हमने; जितने यह गहरे हैं, उतने कभी सिला नहीं मिलते। |
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता; ये जान लिया है अब; लोग भी तभी याद करते हैं; जब वो खुद अकेले हों तब। |
मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने; आँखों को एक चाँद दिया आपने; हमें जिंदगी दी और किसी ने; पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने। |
बड़े अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते; अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं; मिलने की खुशी दें या न दें; बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं। |
जिंदगी का सफ़र तो एक हसीन सफ़र है; हर किसी को किसी की तलाश है; किसी के पास मंजिल है, तो राह नहीं; और किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं। |