दर्द Hindi SMS

  • हम बुरे लोग है जनाब, बुरे वक़्त में काम आएंगे!Upload to Facebook
    हम बुरे लोग है जनाब, बुरे वक़्त में काम आएंगे!
  • लोग भी बहुत कमाल हैं, फिल्मों और नाटकों में किसी के दर्द को देखकर रो पड़ते हैं और असल जिंदगी में किसी के दुख दर्द को नाटक समझते हैं!Upload to Facebook
    लोग भी बहुत कमाल हैं, फिल्मों और नाटकों में किसी के दर्द को देखकर रो पड़ते हैं और असल जिंदगी में किसी के दुख दर्द को नाटक समझते हैं!
  • ख़ुशियाँ पराई होती हैं, सब में बाँट दी जाती हैं;<br/>
दर्द सिर्फ़ अपने होते हैं, दिल में रखने पड़ते हैं!Upload to Facebook
    ख़ुशियाँ पराई होती हैं, सब में बाँट दी जाती हैं;
    दर्द सिर्फ़ अपने होते हैं, दिल में रखने पड़ते हैं!
  • दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग हैं!<br/>
कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है!Upload to Facebook
    दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग हैं!
    कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है!
  • ग़म में हँसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता;<br/>
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता;<br/>
होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से जुदा;<br/>
किसी को जबर्दस्ती दिल में बसाया नहीं जाता।Upload to Facebook
    ग़म में हँसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता;
    लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता;
    होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से जुदा;
    किसी को जबर्दस्ती दिल में बसाया नहीं जाता।
  • बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;<br />
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;<br />
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।Upload to Facebook
    बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
    कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
    और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
  • जाने क्यों दुनियां में ऐसा होता है;<br>
जो सब को ख़ुशी दे, वही क्यों रोता है;<br>
उम्र भर जो साथ ना दे सके;<br>
वही ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों होता है।Upload to Facebook
    जाने क्यों दुनियां में ऐसा होता है;
    जो सब को ख़ुशी दे, वही क्यों रोता है;
    उम्र भर जो साथ ना दे सके;
    वही ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों होता है।
  • ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से;<br />
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा;<br />
एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से;<br />
किसने तोडा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।Upload to Facebook
    ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से;
    इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा;
    एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से;
    किसने तोडा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।
  • अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है;<br />
जिस चीज़ को चाहा वो चीज़ ही बेगानी है;<br />
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए;<br />
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।Upload to Facebook
    अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है;
    जिस चीज़ को चाहा वो चीज़ ही बेगानी है;
    हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए;
    वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
  • हमने भी किसी से प्यार किया था;<br />
कम नहीं, बेशुमार किया था;<br />
ज़िंदगी बदल गई थी तब उसने कहा कि;<br />
पागल तू सच समझ बैठा, मैने तो मज़ाक किया था।Upload to Facebook
    हमने भी किसी से प्यार किया था;
    कम नहीं, बेशुमार किया था;
    ज़िंदगी बदल गई थी तब उसने कहा कि;
    पागल तू सच समझ बैठा, मैने तो मज़ाक किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT