न इश्क़ में, न पढाई में, न किसी की जुदाई में; जो दर्द मिलता है दिवाली की सफाई में। साला कमर टूट जाती है। |
दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़ना, पर्यावरण की रक्षा न्यू ईयर पर करेंगे। |
ये चीन वाली लाईट का विरोध कब से करना है WhatsApp पर। दिवाली आनेवाली है। |
इस दीवाली अपने माँ-बाप को खुश करें। पटाखों की जगह अपने मोबाइल को आग लगाएं। |
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम, ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो। दीपावली की हार्दिक बधाई! |
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का हृदय में निवास हो, आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो। दिवाली की शुभ कामनायें! |
आयी है दिवाली देखो, संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो; यहाँ-वहाँ, जहाँ भी देखो, जगमगाते दीप हैं देखो; पटाखों, आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो; खुशियों का यह त्यौहार, आयी है दिवाली देखो। आप सब को दिवाली की हार्दिक बधाई! |
दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान; सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार; मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार। शुभ दीपावली! |
दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी, हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो। दिवाली की शुभ कामनायें! |
भगवान करे हर घर में हो उजाला, आये ना कभी कोई रात काली; हर घर में हों खुशियाँ, हर घर में हो रौशन दिवाली। सभी को दिवाली की शुभ कामनायें! |