अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम; सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम; चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम; भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम। दिवाली की शुभ कामनायें! |
रौशन हो दीपक और सूरज जगमगाए; लिए साथ सीता मईया को राम जी हैं आए; हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हैं हम आए; आओ हर घर में, सबके मन में खुशियों के दीप जलाएं। दिवाली की शुभ कामनायें! |
धन लक्ष्मी से भर जाये घर, हो वैभव अपार; खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार; आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार; मन आंगन मे भर दे उजाला ये दीपों का त्योहार। दिवाली की शुभ कामनायें! |
मैंने दिवाली के दिये जलाये हैं इंतज़ार में आपके; ग़मों के अंधेरे दूर भगाये हैं रास्ते से आपके; आप आओ या ना आओ मेरे घर; मैंने खुशियों की सौगात घर भेजी हैं आपके। हैप्पी दिवाली! |
पटाखों फुलझड़ियों के साथ; मस्ती से भरी हो दिवाली की रात; प्यार भरे हो दिन ये सारे; खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे। हैप्पी दिवाली! |
लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी; वो तो है सबको लुभाती सारी; साल में आता है एक दिन उनका; मना लो उन्हें बड़े प्यार से, कहीं निकल न जाए ये मौका। हैप्पी दिवाली! |
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना; जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना; दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना; ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना। हैप्पी दिवाली! |
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार; सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार; जीवन में आयें खुशियाँ आपार; शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। हैप्पी दिवाली! |
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से; विद्या मिले सरस्वती से; दौलत मिले लक्ष्मी से; खुशियां मिले रब से; प्यार मिले सब से; यही दुआ है इस दिल से; दिवाली मुबारक हो! |
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे; हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे; इतना उजाला हो आपके जीवन में कि; दियें भी रोशनी मांगे आपसे। हैप्पी दिवाली! |