परीक्षा में एक प्रश्न था, कि चुनौती किसे कहते हैं? स्टूडेंट ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखिरी पेज पर लिखा, अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा! |
कोई बतायेगा ये जो लोग घोड़े बेच कर सोते हैं, ये आखिर कहाँ बेचते हैं? एक लेना था, भाई पेट्रोल बड़ा महंगा हो गया है! |
ज़िन्दगी उस मुकाम पर है कि अगर पहाड़ों की हसीन वादियों में भी जाकर ज़ोर से पुकारे ज़िन्दगी तो वापस सुनाई देगा झंड है, झंड है, झंड है! |
पति-पत्नी स्पेशल: मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ कि मांग पूरी करते करते अब मांग-मांग के खा रहा हूँ! |
बीवी क्या होती है बीवी भगवान के प्रसाद जैसे होती है, जिसमें चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते; श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ! |
जब से रॉयल एनफील्ड वालों ने सेल्फ-स्टार्ट की सुविधा दी है तब से एक थप्पड़ में गिर जाने वाले लड़के भी बुल्ट लहराते घूमते हैं! |
किसी अनजान लड़की को मैसेज कर दो तो वह ऐसी अकड़ के रिप्लाई करती है जैसे कि वह अमेरिका की रानी है! |
कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे चला रहे थे! अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से एक आंटी आती दिखी! सब चिल्लाने लगे आंटी पटाखा है, आंटी पटाखा है, आंटी पटाखा है! आंटी: नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहाँ! |
टीचर: बताओ बच्चों खाना बैड पर क्यूँ नहीं खाना चाहिये? बच्चा: कभी भी बैड पर खाना नहीं खाना चाहिये क्यूंकि अगर खाना बैड पर गिरा तो खाने के साथ साथ माँ की गालियॉँ भी खानी पड़ती हैं! |
अचानक खुशनुमा मौसम में ये आंधी कैसी आने लगी, छुट्टियां पूरी हुई अब, बीवियां सबकी घर आने लगी! |