यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि जेब में कुछ हो फिर भी जेब खाली है? |
बिन बुलाये रात को आते हैं, बिन चुराए सुबह खो जाते हैं, क्या है वो? |
ऐसा कौन सा काम है जो एक आदमी पूरे जीवन मे एक ही बार करता है और वही काम औरत हर रोज करती है? |
मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है? |
दिमाग है तो उत्तर बताओ: एक औरत ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी आ गया। टीटी ने टिकट माँगा तो उस औरत ने कहा कि टिकट मेरे पति के पास है। टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहाँ पति का नाम नहीं लेते। जब टीटी ने ज़ोर दिया तो औरत ने कहा, "मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रूकती है।" टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताईये उस औरत के पति का क्या नाम था? |
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास गर्दन तो है लेकिन सिर नहीं? |
फूल है यह काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए; तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए। |
आपके ही घर पे आये तीन अक्षर का नाम बताए; शुरु के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बन जाये। बताओ क्या? |
एक राजा की अनोखी रानी, दुम के साथ वो पीती पानी। बताओ क्या? |
वो कौन सी चीज़ है जिसको अगर ज़मीन पर फैंको तो नहीं टूटती लेकिन अगर पानी में फैंको तो टूट जाती है? बताओ क्या? |