मुझे इन पत्थरों का डर ना होता; अगर शीशे का मेरा घर ना होता; यकीकन हम भी खेलते प्यार की बाज़ी; अगर दिल टूटने का डर ना होता। |
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे; पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे; बदल जाये तो बदले ये ज़माना; हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे। |
किसी शायर ने सच ही कहा है कि; मोहब्बत मत करना; लेकिन हो जाए तो इंकार मत करना; निभा सको तो ही प्यार करना; वरना किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना। |
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है; जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है; इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है; वो अमानत अक्सर किसी और की होती है! |
क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा; ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा; सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें; मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा। |
मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह; फूल तो पल में मुरझा जाते हैं; प्यार करो तो करो कांटो की तरह; जो चुभने के बाद भी याद आते हैं। |
दिल उनके लिए ही मचलता है; ठोकर खाता है और संभलता है; किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा; दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है। |
चाँद से पूछो या मेरे दिल से; तन्हा कैसे रात बिताई जाती है; घाट-घाट पर फिरने वाले क्या जाने; शबनम से भी प्यास बुझाई जाती है। |
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए; हम उनकी गली में घूमते रह गए; चली गई कमबख्त लाइट मौके पे; और अँधेरे में उनकी अम्मा को "I Luv U" कह गए। |
बिन ख्वाबों के भी क्या कोई सो पाया है; बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है; दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की; क्या दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है! |