प्रेरणादायक Hindi SMS

  • सोच को अपनी ले जाओ तुम उस शिखर तक;<br>
कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं;<br>
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़;<br>
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए।Upload to Facebook
    सोच को अपनी ले जाओ तुम उस शिखर तक;
    कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं;
    न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़;
    चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए।
  • हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूंढता है,<br />
सीखो उस समंदर से जो टकराने के लिए हमेशा पत्थर ढूंढता है।Upload to Facebook
    हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूंढता है,
    सीखो उस समंदर से जो टकराने के लिए हमेशा पत्थर ढूंढता है।
  • हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो;<br />
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;<br />
एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;<br />
सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो।Upload to Facebook
    हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो;
    चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
    एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
    सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो।
  • अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो;<br />
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।Upload to Facebook
    अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो;
    वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
  • खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,<br />
क्योंकि शाम को जब वो घोंसलों में जाते हैं तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।Upload to Facebook
    खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,
    क्योंकि शाम को जब वो घोंसलों में जाते हैं तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।
  • जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना,<br />
बिना मेहनत के कभी तख़्त-ओ-ताज हासिल नहीं होते;<br />
ढूंढ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल;<br />
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।Upload to Facebook
    जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना,
    बिना मेहनत के कभी तख़्त-ओ-ताज हासिल नहीं होते;
    ढूंढ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल;
    क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
  • पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को;<br />
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते।Upload to Facebook
    पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को;
    उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते।
  • मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं,<br />
क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।Upload to Facebook
    मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं,
    क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।
  • यह ज़रूरी नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए;<br />
ज़रूरी तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।Upload to Facebook
    यह ज़रूरी नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए;
    ज़रूरी तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।
  • ज़िन्दगी उसी को आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है;<br />
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है पर ज़िन्दगी उसी की है,<br />
जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी उसी को आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
    कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है पर ज़िन्दगी उसी की है,
    जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT