अगर मेरी याद आए तो चाँद को देख लेना; ये सोच कर नहीं कि खूबसूरत है कितना; बल्कि यह सोच कर कि हज़ारों सितारों में तन्हा है कितना। |
पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी; क्या तुमने मुझको याद किया अभी; तुझसे मिले ज़माना हुआ मगर; यूँ लगा कोई मुझसे मिल कर गया अभी। |
बूँदें बारिश की यूँ ज़मीन पर आने लगी; सोंदी सी महक माटी की जगाने लगी; हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी; वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी। |
ना वो आ सके, ना हम जा सके; दर्द दिल का किसी को ना सुना सके; यादों को लेकर बैठें हैं आस में उनकी; ना उन्होंने याद किया, ना हम उन्हें भुला सके। |
जीना चाहते हैं पर ज़िंदगी रास नहीं आती; मौत चाहते हैं पर मौत पास नहीं आती; उदास हैं हम इस ज़िंदगी से; पर उसकी यादें तरसाने से बाज़ नहीं आती। |
किसी भी मोड़ पर हम आपको खोने नहीं देंगे; जुदा होना भी चाहो हम होने नहीं देंगे; चाँदनी रातों में आएगी हमारी याद; हमारी यादों के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। |
तिनकों से बना पल, पल से बना लम्हा; और लम्हों ने वक़्त को चुना; हर पल कोई किसी के साथ नहीं रह सकता; इसीलिए तो खुदा ने यादों को चुना। |
बूँद-बूँद से है सागर की गहराई; इसकी हर बूँद है मुझ में समाई; कोई मांगे तो एक बूँद ना दे सकेंगे; क्योंकि हर बूँद में है आपकी याद समाई। |
यूँ ही मुड़कर ना देखा होगा उन्होंने; अभी कुछ चाहत तो बाकी होगी; भले ही जी रहे होंगे कितने सुकून से वो; तड़पने के लिए हमारी बस एक याद ही काफी होगी। |
कुछ लोग जिंदगी मे इस कदर शामिल हो जाते हैं; अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस कदर; कि आंखे बंद करो तो सामने नजर आते हैं। |