विवाहित Hindi SMS

  • पत्नी: अजी सुनते हो, बाजार जा रही हूँ, आपके लिए हनी ला दूँ।<br/>
पति: हाँ ला दो।<br/>
पत्नी: कौन सी? डाबर वाली या पतंजलि वाली?<br/>
पति: डेरे वाली।Upload to Facebook
    पत्नी: अजी सुनते हो, बाजार जा रही हूँ, आपके लिए हनी ला दूँ।
    पति: हाँ ला दो।
    पत्नी: कौन सी? डाबर वाली या पतंजलि वाली?
    पति: डेरे वाली।
  • सोचने वाली बात है, स्त्री सब सह लेती है... और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है तो ज़्यादा महान कौन हुआ?Upload to Facebook
    सोचने वाली बात है, स्त्री सब सह लेती है... और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है तो ज़्यादा महान कौन हुआ?
  • पत्नी: कहाँ पर हो?<br/>
पति: स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।<br/>
पत्नी: ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी।Upload to Facebook
    पत्नी: कहाँ पर हो?
    पति: स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।
    पत्नी: ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी।
  • अगर अपने घर में घुसते वक़्त दरवाज़े के बाहर के बाहर किसी दूसरी लेडीज की चप्पल दिख जाये तो...<br/>
कोई भी आदमी सर के बाल संवारे बगैर अंदर नहीं जाता।Upload to Facebook
    अगर अपने घर में घुसते वक़्त दरवाज़े के बाहर के बाहर किसी दूसरी लेडीज की चप्पल दिख जाये तो...
    कोई भी आदमी सर के बाल संवारे बगैर अंदर नहीं जाता।
  • पता नहीं ये बाबा लोग उपदेश देकर लाखों लोगों को कैसे अपने वश में कर लेते हैं?<br/>
मैं तो पिछले 10 साल से कोशिश कर रहा हूँ अभी तक अपनी पत्नी को वश में नहीं कर पाया।<br/>
~ एक दुखी पति!Upload to Facebook
    पता नहीं ये बाबा लोग उपदेश देकर लाखों लोगों को कैसे अपने वश में कर लेते हैं?
    मैं तो पिछले 10 साल से कोशिश कर रहा हूँ अभी तक अपनी पत्नी को वश में नहीं कर पाया।
    ~ एक दुखी पति!
  • अच्छा पति किसी को नहीं मिलता,<br/>
मिले हुए को ही ठोक पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है।Upload to Facebook
    अच्छा पति किसी को नहीं मिलता,
    मिले हुए को ही ठोक पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है।
  • आज का ज्ञान:<br/>
पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे...<br/>
तो समझ जाना कि सब्जी में दम नहीं है और सीधे बोलने की हिम्मत नहीं है।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे...
    तो समझ जाना कि सब्जी में दम नहीं है और सीधे बोलने की हिम्मत नहीं है।
  • हिंदी व्याकरण के सन्धि-समास को लेकर बड़े ही कश्मकश में हूँ।<br/>
आप ही बतायें विवाह शब्द में `वाह` छिपी है या `आह`?Upload to Facebook
    हिंदी व्याकरण के सन्धि-समास को लेकर बड़े ही कश्मकश में हूँ।
    आप ही बतायें विवाह शब्द में "वाह" छिपी है या "आह"?
  • सुखी वैवाहिक जीवन का मंत्र:<br/>
सिर्फ 3 शब्द, `ओके, ठीक है, खरीद लो।`Upload to Facebook
    सुखी वैवाहिक जीवन का मंत्र:
    सिर्फ 3 शब्द, "ओके, ठीक है, खरीद लो।"
  • शादी से पहले: आजा पिया तोहे प्यार दूं,<br/>
शादी के बाद: आजा पिया तोहे मार दूँ!Upload to Facebook
    शादी से पहले: आजा पिया तोहे प्यार दूं,
    शादी के बाद: आजा पिया तोहे मार दूँ!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT