कुछ देर का इंतज़ार मिला हम को, पर सब से प्यारा यार मिला हम को, ना रही फिर कोई तमन्ना किसी की तेरे बाद, तेरी मोहब्बत से सारा संसार मिला हम को। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! वैलेंटाइन डे मुबारक! |
दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये, दोस्त आए थे कब्र पे दिया जलाने के लिये; रखा हुआ फूल भी ले गये कमीने, वैलेंटाइन डे मनाने के लिये। |
वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड नहीं है तो नाराज मत हों... . . . . . . . . . . गाँधी जयंती पर भी गाँधी जी कहाँ होते हैं? |
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, साँस तो बहुत देर लेती है आने में, हर साँस से पहले तेरी याद आती है। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
यादों की परछाई में अब तो आये तेरा ही चेहरा, तू अभी तक इस बात से है अनजान मैं हूँ दीवाना तेरा, इज़हार-ए-मोहब्बत करने तो बहुत बार सोचा मैंने, पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ, मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा; मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा। वैलेंटाइन डे मुबारक! |
ये दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम; कि मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं बस आपकी ही ज़रूरत है। वैलेंटाइन डे मुबारक हो। |
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता है, तमाम उम्र ये तेरे नाम करने का दिल करता है, एक मुकम्मल शायरी है तू कुदरत की, तुझे ग़ज़ल बना कर ज़ुबान पे लाने का करता है। वैलेंटाइन डे मुबारक! |