WhatsApp का भी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, कुछ लोग अँधा-धुंध चला रहे हैं। |
सुबह-सुबह WhatsApp पर इतने उच्च विचारों वाले मैसेज आ जाते हैं कि लगता है सारा जग सुधर गया और बस मैं ही बिगड़ा हुआ हूँ। |
अगर किसी को WhatsApp पर Setting करनी है तो... WhatsApp प्रोफाइल के Right कार्नर पर Setting का ऑप्शन है। वहाँ से कर लो। |
"अशांत मन" और "खाली समय" को जोड़ने वाला धागा। "WhatsApp Baba"! |
वॉट्सएप पर हर एक ने तिरंगे की फोटो लगाना चालू कर दी है, सब एक जैसे दिखने लगते हैं। फोटो, विडियो भेजते समय सावधानी बरतें, ऐसा न हो कहीं लेने के देने पड़ जाएं। |
व्हाट्सअप का मैसेज मतलब शादी-विवाह में दिए गए गिफ्ट जैसा है। एक जगह से दूसरी जगह जाता है। कभी-कभी तो खोल के भी नहीं देखा जाता और आगे बढा दिया जाता है और कभी-कभी तो घूम-फिर के वापस अपने पास ही आ जाता है। |
WhatsApp ग्रुप में कुछ सदस्य ऐसे होते हैं, जैसे सरकारी स्कूल के छात्र हो... . . . . . . . . जो स्कूल कभी नहीं आते लेकिन उनका रजिस्टर में नाम जरूर होता है। |
सभी मेंबर्स से निवेदन है कि, कोई भी गृप छोड के ना जाए, वरना दिवाली बोनस नही मिलेगा। . . . . . . . एडमिन के आदेश के अनुसार |
यह वॉटसऐप भी न बिल्कुल बच्चे के लंगोट की तरह है! होता कुछ भी नहीं है मगर बार-बार चेक करना पड़ता है। |
हम हम हैं, तुम तुम हो; ना तुम कम हो, ना हम कम हैं; तो किस बात का ग़म है; मैसेज भेजते रहो तभी तो लगेगा कि ग्रुप में दम है। |