दिल में प्यारी सी मुस्कान बनाए रखना; कुछ ना हो तो भी यादों को सजाये रखना; चाहे ना हों मुलाकातों के सिलसिले; तो भी ये खूबसूरत दोस्ती बनाए रखना। शुभ रात्रि। |
जहाँ दोस्ती वहां प्यार; जहाँ प्यार वहां इश्क; जहाँ इश्क वहां जुदाई; जहाँ जुदाई वहां दर्द; जहाँ दर्द वहां झंडू बाम; झंडू बाम लगाओ, चैन की नींद पाओ। शुभ रात्रि। |
चलो सो जाते हैं अब किसी सच की तलाश में; रही सांसें तो सुबह फिर इस झूंठी दुनिया का दीदार करना है। शुभ रात्रि। |
सितारों को भेजा है आपको जगाने के लिए; चाँद आया है लोरी गाने के लिए; सो जाओ मीठे ख़्वाबों में; सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए। शुभ रात्रि। |
दिल के सागर में लहरे उठाया न करो; ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो; बहुत चोट लगती है मेरे दिल को; तुम ख़्वाबों में यूँ आकर तड़पाया न करो। शुभ रात्रि। |
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे; जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे; चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद; मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। शुभ रात्रि। |
तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहें और शादी के बारे में सोचते रहो; या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो। शुभ रात्रि। |
जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती; बस जीने की वजह बदल जाती है। आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो। |
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है; और यह पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है; दुआ है ए हवा तुझसे, जरा धीरे चलना; मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है। शुभ रात्रि। |
निकल आया चाँद, बिखर गए सितारे; सो गए पंछी छिप गए नज़ारे; खो जाओ आप भी मीठे ख़्वाबों में; देखो रात में सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि। |