कामयाब होने के लिए मंजिल जरूरी है; और मंजिल तह करने के लिए ख्वाब; ख्वाब देखने के लिए नींद लाज़म है; आप मंजिल की तरफ कदम बढ़ाओ और सो जाओ। शुभ रात्रि। |
बढ़िया सी आपकी रात की शुरुआत हो; प्यार भरे सपनो की बरसात हो; जिनकों दिन भर ढूढ़ती रही आपकी पलकें; रब करे सपनों में उन्हीं से मुलाक़ात हो। शुभ रात्रि। |
चाँद का कलर है वाइट; रात को चमकता है ब्राइट; हमको देता है मस्त लाइट; कैसे मैं सूओं बिना कहे 'गुड नाईट'। |
फूल खुशबु के लिए; प्यार निभाने के लिए; आँखें दिल चुराने के लिए; और मेरा मैसेज आपको मेरी याद दिलाने के लिए। शुभ रात्रि। |
सोचा किसी अपने से बात करूँ; अपने किसी ख़ास को याद करूँ; किया जो फैसला गुड नाईट कहने का; दिल ने कहा क्यों ना पहले आपसे ही शुरुआत करूँ। शुभ रात्रि। |
ये रात चांदनी आपके आँगन में आये; ये तारे सारे लोरी गा कर सुनायें; हो आपके इतने प्यारे सपने यार; कि नींद में भी आप मुस्कुराएं। शुभ रात्रि। |
रात खामोश है, चाँद भी खामोश है; पर मेरे दिल में बहुत शोर है; कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारा प्यारा सा दोस्त; बिना "शुभ रात्रि" कहे बिना सो रहा है। |
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का; शायद नज़र से ही वो बात हो जाए; इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार हम रात का; कि शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाए। शुभ रात्रि। |
हम कभी तुमसे खफ़ा हो नहीं सकते; वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते; आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ; मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते। शुभ रात्रि। |
चाँद में अगर नूर न होता; ये तन्हा दिल मजबूर न होता; हम आपको 'शुभ रात्रि' कहने जरूर आते; अगर आपका घर इतना दूर न होता। |