एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि जब वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ? शुभ रात्रि। |
मेरी हर रात में आपको याद होती है; चाँद तारों से रोज यही बात होती है; मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप; क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है। शुभ रात्रि। |
पत्थर से दोस्ती जान को खतरा; पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा; दारु से दोस्ती लीवर को खतरा; हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा। शुभ रात्रि। |
हो गई रात निकल गये सितारे; आलने में चले गए सभ पंछी; क्या खूब खिले नज़ारे; आप देखें सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि। |
कैसा होता अगर कभी रात न होती; फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती; वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में; न मिलते हम न आँखें चार होती। शुभ रात्रि। |
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आयेगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लायेगा; खिड़की दरवाजे दिल के खोल के सोना; वर्ना बताओ कि आपकी रात कौन सजायेगा। शुभ रात्रि। |
अए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना; तारों की महफ़िल संग रोशनी देना; छुपा लेना अंधेरे को; हर रात के बाद खूबसूरत सवेरा देना। शुभ रात्रि। |
जब दुनिया ये कहती है की हार मान लो तब आशा धीरे से कान में कहती है कि "एक बार फिर से प्रयास करो"। शुभ रात्रि। |
चाँद को बैठाकर पहरों पर; तारों को दिया निगरानी का काम; एक रात सुहानी आपके लिए; एक स्वीट सा 'ड्रीम' आपकी आँखों के नाम! शुभ रात्रि! |
कितनी जल्दी ये शाम आ गई; गुड नाईट कहने की बात याद आ गई; हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में; चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई। शुभ रात्रि। |