बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई; दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई; सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया; लगता है आपको हमारी याद नहीं आई! सालगिरह मुबारक हो! |
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। सालगिरह मुबारक! |
बदलना आता नहीं हमको मौसमों की तरह; हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं; न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक; कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं। |
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है; दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है; दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी; हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है। हैप्पी एनिवर्सरी! |
कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी; तभी तो चाँद में दाग़ है; मुमकिन है चाँद से हो गई होगी बेवफाई; तभी तो सूरज में आग है। |
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन; क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन; खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से; फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन। हैप्पी एनिवर्सरी! |
एक और साल बनाने के लिए अनमोल यादें; एक साथ बिताने के लिए एक साल; और शुरुआत करने के लिए एक पल; और मजबूत बनाने के लिए 'हैप्पी एनिवर्सरी।' |
दुनिया जिसे नींद कहती है; जाने वो क्या चीज़ होती है; आँखें तो हम भी बंद करते हैं; और वो आपसे मिलने की तरक़ीब होती है। हैप्पी एनिवर्सरी! |
आज के ये शुभ दिन पर; अपने प्रारंभ की वैवाहिक जीवन की शुभ यात्रा; आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर ताल-मेल से; आपका जीवन खुशियों से महक उठे; प्रभु राधे-कृष्ण की तरह सदा आपकी जोड़ी बनायें रखें। हैप्पी एनिवर्सरी! |
तू दूर है मुझसे पास भी है; तेरी कमी का कहीं एहसास भी है; दोस्त लाखों है इस जहाँ में मेरे; पर तू प्यारा भी है ख़ास भी है। हैप्पी एनिवर्सरी! |