रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; बस यही दुआ है कि आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात! |
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है। सुप्रभात! |
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये; आपको कभी कोई रुला ना पाये; खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में; कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। सुप्रभात! |
सूरज निकलने का वक़्त हो गया; फूल खिलने का वक़्त हो गया; मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त; सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया। सुप्रभात! |
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी; सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात! |
बीत गयी तारों वाली हसीन रात; याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात; ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे; हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे। सुप्रभात! |
रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे; जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात! |
जिंदगी में पीछे देखोगे तो "अनुभव" मिलेगा; जिंदगी में आगे देखोगे तो "आशा" मिलेगी; दांए-बांए देखोगे तो "सत्य" मिलेगा; लेकिन अगर भीतर देखोगे तो "परमात्मा" मिलेगा, "आत्मविश्वास" मिलेगा। हमेशा खुश रहिए ताकि दूसरे भी आपसे खुश हो जाएँ। सुप्रभात! |
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं; मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे; जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे; और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें। सुप्रभात! |
हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो; चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो; एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे; सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो। सुप्रभात! |