भूलकर आपको जायेंगे कहाँ; एक पल भी जमीं पर जी पायेंगे कहाँ; मुस्कुराहट है जिंदगी में; बिना आपके हम खुश रह पायेंगे कहाँ। गुड मॉर्निंग! |
सलाम-ए-सुबह; 'नेकी' करके उसे ऐसे भूल जाया करो; जैसे 'गुनाह' के वक्त अपने 'रब' को भूल जाते हो। गुड मॉर्निंग! |
हॉट टी (Tea) आपके बैड पे है; सूरज की किरणें आपके हैड पे हैं; न्यूज़ पेपर आपके गेट पे है; अब तो उठ जाइये; कोई आपके SMS की वेट (wait) में है। गुड मॉर्निंग! |
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती; खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती; जो भी ख़ुशी मिले उसको enjoy किया करो; क्योंकि जिंदगी वक्त का इंतज़ार नहीं करती। सुप्रभात! |
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है; फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है; सुबह कह रही है जाग जाओ; आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है। गुड मॉर्निंग! |
आपकी हर सुबह मुस्कान के साथ हो; आपकी हर शाम खुशियों से भरी हो; तू जो पाना चाहे वो तुझे आसानी से मिले; यही मेरी दिल से कामना है। गुड मॉर्निंग! |
रात ने चादर समेट ली है; सूरज ने किरणे बिखेर दी है; चलो उठो और शुक्रिया करो अपने भगवान का; जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है। गुड मॉर्निंग! |
दीपक में अगर नूर न होता; तन्हा दिल मजबूर न होता; हम आपको "गुड मॉर्निंग" कहने जरूर आते; अगर आपका घर इतना दूर न होता। गुड मॉर्निंग! |
सुबह-सुबह सताना अच्छा लगता है; मीठी नींद से जगाना अच्छा लगता है; जब याद आती है किसी की; तब उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है। गुड मॉर्निंग! |
बिन सावन बरसात नहीं होती; सूरज डूबे बिना रात नहीं होती; अपनी तो आदत ही है ऐसी; आपको sms किये बिना दिन कि शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात! |