अनमोल वचन Hindi SMS

  • अपने उद्देश्य को पाने के लिए संघर्ष करना, निष्क्रिय रहने से कहीं अधिक बेहतर है।
  • हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो;
    क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।
  • स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है;
    संतोष सबसे बड़ा खजाना है;
    और आत्म -विश्वास सबसे बड़ा मित्र है।
  • मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है;
    इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अज़ान होती है;
    यह समंदर के वह मोती हैं, जिनसे इंसानों की पहचान होती है।
  • 'इंसान' एक दुकान है और 'जुबान' उसका ताला;
    जब ताला खुलता है, तभी मालूम पड़ता है;
    कि दुकान 'सोने' की है या 'कोयले' की।
  • भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
    लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे।
  • जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है;
    पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो।
    माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
  • नेकियां करके जो दरिया में कभी डाली हैं;
    वही तूफ़ान में मिल जाएँगी कश्ती बन कर।
  • स्वयं में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये हमें सच्चाई, अच्छाई और ईमानदारी का पालन करना होगा।
  • ज़िंदगी कांटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है;<br/>
रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी कांटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है;
    रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT