अनमोल वचन Hindi SMS

  • परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं;
    वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
  • आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान है।
  • जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते।
  • आशावाद एक ऐसा विश्वास है जो आपको उपलब्धियों तक ले जाता हैं। उम्मीद और भरोसे के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
  • जब नाख़ून बढ़ जाते हैं तो नाख़ून ही काटे जाते हैं उँगलियाँ नहीं।
    इसलिए अगर रिश्तों में दरार आ जाये तो दरार को मिटाइये, रिश्तों को नहीं।
  • उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं,
    उपलब्धियां बढ़ेंगी तो निश्चित ही आपकी आलोचनाएं भी बढ़ेंगी।
  • समय, सत्ता, सम्पति और शरीर चाहे साथ दें या न दें;
    लेकिन स्वभाव, समझदारी, सत्संग और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं।
  • कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती है;
    जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है।
  • फ़ितरत, सोच और हालातों में फर्क है वरना;
    इंसान कैसा भी हो, मगर दिल का बुरा नहीं होता।
  • यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं है;<br/>
और यदि आप गलत हैं तो आप को गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है।Upload to Facebook
    यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं है;
    और यदि आप गलत हैं तो आप को गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT