अनमोल वचन Hindi SMS

  • अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा;
    तो लक्ष्य को नहीं अपने प्रयासों को बदलें।
  • किसी के गुणों की प्रशंसा करके अपना समय नष्ट मत करो;
    बल्कि उसके गुणों को खुद अपनाने की कोशिश करो।
  • खौलते हुए पानी में जिस तरह प्रतिबिंब नहीं देखा जा सकता;<br/>
उसी तरह क्रोध की स्तिथि में सच को नहीं देखा जा सकता।Upload to Facebook
    खौलते हुए पानी में जिस तरह प्रतिबिंब नहीं देखा जा सकता;
    उसी तरह क्रोध की स्तिथि में सच को नहीं देखा जा सकता।
  • स्वार्थ में अच्छाईयाँ ऐसे खो जाती हैं जैसे समंदर में नदियां।
  • बुलंदियों पर पहुँच कर गुरुर ना करना;<br/>
ज़िंदगी के सफ़र की ढलान अभी बाकी है।Upload to Facebook
    बुलंदियों पर पहुँच कर गुरुर ना करना;
    ज़िंदगी के सफ़र की ढलान अभी बाकी है।
  • जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
    जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
    हांसिल उन्हे होती है सफलता;
    जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
  • तुमने जब धरती पर पहली सांस ली, तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे;
    माता-पिता जब अंतिम सांस लें, तब तू उनके पास रहना।
  • ये जरुरी नहीं है कि हर रोज मंदिर जाने से इंसान धार्मिक बन जाए;<br/>
लेकिन कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाए मंदिर वहाँ बन जाए।Upload to Facebook
    ये जरुरी नहीं है कि हर रोज मंदिर जाने से इंसान धार्मिक बन जाए;
    लेकिन कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाए मंदिर वहाँ बन जाए।
  • क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों की सज़ा स्वयं को देना।
  • इंसान मुसीबतों से नहीं हारता... वो उस समय हार जाता है जब मुसीबतों में अपने साथ छोड़ देते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT