कोशिशों के बाद भी अगर कभी हो जाए हार; होकर निराश ना बैठना मन को अपने मार; बढ़ते रहना आगे सदा जैसा भी आ जाये समय; क्योंकि पा लेती हैं मंज़िल चींटी भी गिर कर बार-बार। |
सोच को अपनी ले जाओ तुम शिखर तक; कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं; न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़; चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए। |
ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है; ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है; मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है, जिसको खुद पर विश्वास है। |
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना; जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना; हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें; बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीन ना छोड़ना। |
मायूस मत हो यह एक गुनाह होता है; मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है; हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं; मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है। |
कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए; रास्ते तो अपने आप बन जायेंगे बस हौंसलों का धन चाहिए। |
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हें; कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हें; अपने हाथों की लकीरों को मत देख; इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हें। |
हौंसलों को कर बुलंद रास्तों पर चल दे; तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा; बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर; देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा। |
तेरा सपना क्यों नहीं पूरा होता; हिम्मत वालों का इरादा नहीं अधूरा होता; जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे; उस के जीवन में कभी नहीं अँधेरा होता। |
हर दर्द की एक पहचान होती है; ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है; वही बदलते हैं रुख हवाओं का; जिनके इरादों में जान होती है। |