प्रेरणादायक Hindi SMS

  • दिल में हमारी याद रखना;<br />
चेहरे पर मुस्कुराहट रखना;<br />
कभी कोई तुम्हें हरा न सके;<br />
ऐसा अपना तुम मुकाम रखना।
Upload to Facebook
    दिल में हमारी याद रखना;
    चेहरे पर मुस्कुराहट रखना;
    कभी कोई तुम्हें हरा न सके;
    ऐसा अपना तुम मुकाम रखना।
  • रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
    प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा;
    थक कर ना बैठ अए मंजिल के मुसाफ़िर;
    मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है;
    चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।
  • जिंदगी में कुछ खोना पड़े तो ये दो पंक्तियाँ जरूर याद रखना:
    जो खोया है उसका गम नहीं और जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं।
  • जिंदगी उसी को अजमाती है;<br />
जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं;<br />
कुछ पाकर तो हर कोई खुश रहता है;<br />
पर जिंदगी उसी की है जो सबकुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है। Upload to Facebook
    जिंदगी उसी को अजमाती है;
    जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं;
    कुछ पाकर तो हर कोई खुश रहता है;
    पर जिंदगी उसी की है जो सबकुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।
  • एक बहुत गहरी बात! <br />
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक; <br />
क्योंकि; <br />
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।
Upload to Facebook
    एक बहुत गहरी बात!
    वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक;
    क्योंकि;
    वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।
  • कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
    यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
  • केवल कर्महीन ही ऐसे होते हैं जो भाग्य को कोसते हैं;<br />

और जिनके पास शिकायतों का बाहुल्य होता है।Upload to Facebook
    केवल कर्महीन ही ऐसे होते हैं जो भाग्य को कोसते हैं;
    और जिनके पास शिकायतों का बाहुल्य होता है।
  • जब किसी महापुरुष से पूछा गया कि गुस्सा क्या चीज़ है?
    तो महापुरुष ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया, "किसी की गलती की सज़ा खुद को देना।"
  • एक बहुत गहरी बात है:<br />
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक;<br />
वक्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।Upload to Facebook
    एक बहुत गहरी बात है:
    वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक;
    वक्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT