उसने कहा मुझसे, चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; ले गई रेगिस्तान, और बोली अप्रेल फूल। अप्रेल फूल की शुभकामनाएं! |
तू सवाल नहीं, तू पहेली है; मेरी मंज़िल तू नहीं, तेरी सहेली है। अप्रेल फूल मुबारक! |
ऐसा है दोस्ताना हमारा, मैं किश्ती तू किनारा; मैं मटर तू पनीर; मैं बारिश तू बादल; मैं राजमा तू चावल; मैं हॉट तू कूल; मैं अप्रेल तू फूल। अप्रेल फूल मुबारक! |
दोस्त पठान से: अप्रेल फूल मनाया? पठान: हाँ। दोस्त: किस के साथ? पठान: बीवी के साथ। हम ने 3 बार तलाक़ दिया, जब वो रोने लगी तो हम बोला, अप्रेल फूल। |
अर्ज़ किया है: आपकी ज़िंदगी में कभी कोई ग़म ना हो; आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो; आपको मिले रोज़-रोज़ नई गर्ल-फ्रेंड; जिनकी उम्र 60 साल से कम ना हो। अप्रेल फूल मुबारक हो! |
जब तुम इस दुनियां से जाओगे; दूर कहीं एक नया जन्म पाओगे; इस बार गलती से जो हुआ सो हुआ; मुझे यकीन है अगली बार लंबी पूंछ के साथ आओगे। अप्रेल फूल मुबारक! |
इलेक्शन कमिशन ने इस बार हद कर दी, लीडर्स को पूरा मौका दे दिया कि वो इलेक्शन के बाद सब मतदाताओं को ठेंगा दिखा कर अप्रेल फूल बोल सकते हैं! अप्रेल फूल मुबारक! |
आनेवाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था और तुम्हारा ही रहेगा; उस पर तुम्हारा ही हक़ है। सोचो क्यों? . .. ... क्योंकि कल 1 अप्रेल है! अप्रेल फूल मुबारक हो! |
यदि आप पहली अप्रेल को मूर्ख बने तो एक ही दिन के लिए मूर्ख बनोगे। परन्तु यदि आप चुनाव वाले दिन को मूर्ख बने तो अगले पांच साल मूर्ख बने रहोगे। अपना कीमती वोट दे कर समझदार बनें। शुभ अप्रेल फूल। |
हमने भी किसी से प्यार किया था; उसकी याद में दिल बेक़रार किया था; डर-डर के एक दिन इज़हार किया था; वो पगली कह गई भैया मैंने तो मज़ाक किया था। ओये, अप्रेल फूल मुबारक हो! |