सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम्हें जायें भूल; चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक! |
खुशियों के इस पवित्र मसर्रत मौके पर बहुत-बहुत ईद मुबारक; दिल की गहरायिओं से निकली हुई इस दुआ के साथ; खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की; ज़िन्दगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे; हर गम, दुःख और दर्द को आप सबसे दूर-बहुत दूर कर दे! |
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुशनसीब है; तेरी याद है मेरी जिंदगी तुझे देखना मेरी ईद है। ईद मुबारक! |
दीपक में अगर नूर ना होता; तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता; मैं आपको "ईद मुबारक" कहने जरूर आता; अगर आपका घर इतना दूर ना होता। ईद मुबारक! |
सूरज की किरणें तारों की बहार; चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल; उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार। ईद मुबारक! |
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो; आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो; ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो; जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो! ईद मुबारक! |
दिए जलते और जगमगाते रहें; हम आपको इसी तरह याद आते रहें; जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी; आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें। ईद मुबारक! |
चुपके से चाँद की रोशनी छू जाये आपको; धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको; दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से; हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको। ईद मुबारक! |
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम्हें जायें भूल; चारो तरफ फैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक! |
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह; फूलों में होती है खुशबु जिस तरह; अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे; ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह। ईद मुबारक! |