गुदगुदी Hindi SMS

  • अपने से 2-4 साल बड़े लड़के को `अंकल` बोलने वाली लड़कियाँ,</br>
अपने से 10 साल बड़े अपने पति को `बेबी`  बोलती हैं!Upload to Facebook
    अपने से 2-4 साल बड़े लड़के को "अंकल" बोलने वाली लड़कियाँ,
    अपने से 10 साल बड़े अपने पति को "बेबी" बोलती हैं!
  • बीवी को भले ही लाख रुपये का मोबाइल लाकर दे दो,</br>
लेकिन पति के दस हज़ार वाले मोबाइल में पता नहीं क्या ढूंढती रहती हैं!Upload to Facebook
    बीवी को भले ही लाख रुपये का मोबाइल लाकर दे दो,
    लेकिन पति के दस हज़ार वाले मोबाइल में पता नहीं क्या ढूंढती रहती हैं!
  • अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और वो आपसे दूर जा रहा है तो उसे जाने दीजिये!</br>
107/- रुपये लीटर पेट्रोल है! कितनी की दूर चला जायेगा?Upload to Facebook
    अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और वो आपसे दूर जा रहा है तो उसे जाने दीजिये!
    107/- रुपये लीटर पेट्रोल है! कितनी की दूर चला जायेगा?
  • मोहब्बत एक बस की यात्रा है और शादी हवाई यात्रा!</br>
तंग आकर आप बस से उतर सकते हैं लेकिन विमान से नहीं!Upload to Facebook
    मोहब्बत एक बस की यात्रा है और शादी हवाई यात्रा!
    तंग आकर आप बस से उतर सकते हैं लेकिन विमान से नहीं!
  • आज का ज्ञान:</br>
पेट और पेट्रोल एक बार बढ़ जायें तो फिर कम मुश्किल से ही होते हैं!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    पेट और पेट्रोल एक बार बढ़ जायें तो फिर कम मुश्किल से ही होते हैं!
  • पत्नी के हाथ की धुलाई ही बेहतर होती है!</br>
डरो नहीं! मैं कपड़ों की बात कर रहा हूँ!Upload to Facebook
    पत्नी के हाथ की धुलाई ही बेहतर होती है!
    डरो नहीं! मैं कपड़ों की बात कर रहा हूँ!
  • पहले के समय में रूप बदलने के लिए माया का प्रयोग किया जाता था!</br>
अब भी माया (धन) का प्रयोग होता है! मेकअप के लिए!Upload to Facebook
    पहले के समय में रूप बदलने के लिए माया का प्रयोग किया जाता था!
    अब भी माया (धन) का प्रयोग होता है! मेकअप के लिए!
  • अगर आई को माँ कहते हैं तो क्या आइब्रो को मामा कह सकते हैं?Upload to Facebook
    अगर आई को माँ कहते हैं तो क्या आइब्रो को मामा कह सकते हैं?
  • सब कहते हैं कि महिलाओं का सम्मान करें!</br>
मतलब पुरुष क्या बेइज़्ज़ती करवाने के लिए पैदा हुए हैं!Upload to Facebook
    सब कहते हैं कि महिलाओं का सम्मान करें!
    मतलब पुरुष क्या बेइज़्ज़ती करवाने के लिए पैदा हुए हैं!
  • पेट खाली हो तो खुद को पता चलता है!<br/>
दिमाग खाली हो तो दूसरों को पता चलता है!Upload to Facebook
    पेट खाली हो तो खुद को पता चलता है!
    दिमाग खाली हो तो दूसरों को पता चलता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT