गुदगुदी Hindi SMS

  • लड़कियाँ कहती हैं कि सभी लड़के एक जैसे होते हैं - धोखेबाज़, पागल
फिर कहती हैं कि - हम लड़कों से कम हैं क्या!Upload to Facebook
    लड़कियाँ कहती हैं कि सभी लड़के एक जैसे होते हैं - धोखेबाज़, पागल फिर कहती हैं कि - हम लड़कों से कम हैं क्या!
  • माँ: पूरे मोहल्ले में तेरे से ज़्यादा आलसी कोई नहीं है!</br>
बेटा: आसमान में हज़ारो सितारे होते हैं लेकिन चाँद सिर्फ एक होता है!Upload to Facebook
    माँ: पूरे मोहल्ले में तेरे से ज़्यादा आलसी कोई नहीं है!
    बेटा: आसमान में हज़ारो सितारे होते हैं लेकिन चाँद सिर्फ एक होता है!
  • हम बच्चे या माँ में से किसी एक को ही बचा सकते हैं! ये वाली नौटंकी केवल फिल्मों में ही होती है!</br>
असल ज़िन्दगी में अगर कोई डॉक्टर ऐसा बोले तो फिर उस डॉक्टर को कोई नहीं बचा सकता!Upload to Facebook
    हम बच्चे या माँ में से किसी एक को ही बचा सकते हैं! ये वाली नौटंकी केवल फिल्मों में ही होती है!
    असल ज़िन्दगी में अगर कोई डॉक्टर ऐसा बोले तो फिर उस डॉक्टर को कोई नहीं बचा सकता!
  • औरत का दिल सही मायने में कब टूटता है?</br>
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती है!Upload to Facebook
    औरत का दिल सही मायने में कब टूटता है?
    जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती है!
  • ज़माना ऐसा है कि ज़िन्दगी लूडो की तरह हो गयी है!</br>
कौन जाने कब कौन किसकी गोटी काट दे!Upload to Facebook
    ज़माना ऐसा है कि ज़िन्दगी लूडो की तरह हो गयी है!
    कौन जाने कब कौन किसकी गोटी काट दे!
  • पत्नी कैसी होनी चाहिए?</br>
इस विषय पर एक हेड मास्टर ने दो घंटे का भाषण दिया!</br>
एक छात्र ने मोबाइल में पूरी रिकॉर्डिंग करके उनकी पत्नी ने भेज दिया!</br>
कल शायद स्कूल में छुट्टी रहेगी!Upload to Facebook
    पत्नी कैसी होनी चाहिए?
    इस विषय पर एक हेड मास्टर ने दो घंटे का भाषण दिया!
    एक छात्र ने मोबाइल में पूरी रिकॉर्डिंग करके उनकी पत्नी ने भेज दिया!
    कल शायद स्कूल में छुट्टी रहेगी!
  • WHO के किया चौंकाने वाला खुलासा:</br>
भारत में 87% लोग कोरोना के चलते नहीं 'उधारी' के चलते मास्क पहन के घूम रहे हैं!Upload to Facebook
    WHO के किया चौंकाने वाला खुलासा:
    भारत में 87% लोग कोरोना के चलते नहीं 'उधारी' के चलते मास्क पहन के घूम रहे हैं!
  • ये हमारी संस्कृति है कि हम किसी चीज़ को लात नहीं मारते, वरना फुटबॉल में आज भारत पहले नंबर पर होता!</br>
पर हम टाँग ज़रूर खींचते हैं, इसलिए कबड्डी में हम नंबर वन हैं!Upload to Facebook
    ये हमारी संस्कृति है कि हम किसी चीज़ को लात नहीं मारते, वरना फुटबॉल में आज भारत पहले नंबर पर होता!
    पर हम टाँग ज़रूर खींचते हैं, इसलिए कबड्डी में हम नंबर वन हैं!
  • पता नहीं वो कैसे बच्चे होते हैं जो टीचर के पास नंबर बढ़वाने चले जाते थे!</br>
हम को यही डर रहता था कि जो मिले हैं कहीं वो ही ना कट जायें!Upload to Facebook
    पता नहीं वो कैसे बच्चे होते हैं जो टीचर के पास नंबर बढ़वाने चले जाते थे!
    हम को यही डर रहता था कि जो मिले हैं कहीं वो ही ना कट जायें!
  • आसमान में बादल ऐसे घूम रहे हैं जैसे शादी में फूफा!</br>
करना धरना कुछ नहीं बस इधर से उधर घूमते रहते हैं!Upload to Facebook
    आसमान में बादल ऐसे घूम रहे हैं जैसे शादी में फूफा!
    करना धरना कुछ नहीं बस इधर से उधर घूमते रहते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT