यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई; कितने प्यार से मिलकर हमने तेरे जन्मदिन की महफ़िल है सजाई; हर शमा पर लिख दिया हमने नाम दोस्ती का; ख़ुशी से तेरे चेहरे पे चाँद की ख़ूबसूरती है छाई। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे। जन्मदिन मुबारक! |
खुशियों का रहे हमेशा साथ; ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं; पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन; चल कर वो खुद तेरे करीब आए। जन्मदिन मुबारक! |
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा; जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा; दुखो की कभी काली रात ना आये; खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा; मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा। |
जन्मदिन पर आपके दिल से आई है दुआ; ग़म से कभी हो न मुलाकात, खुशियों से कभी हों न जुदा; छू लो ऊंचाइयों को बढाकर हाथ और मिल जाये हर मंज़िल आपको; जिसकी रही है चाहत सदा, वो भी सजदा करे आकर आपको। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
जन्मदिन पर आपको हम देते हैं यह दुआ; खुशियां आपसे कभी हों ना जुदा; मिले आपको दुनिया की हर ख़ुशी की सौगात; रहे अपनों का जीवन भर ही साथ। जन्मदिन मुबारक! |
हो पूरी दिल की ख्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहान आपको; अगर माँगो आसमान से एक तारा; तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको। जन्मदिन मुबारक! |
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूल-बहारों से; हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं; सजाऊँ ये महफ़िल दुनिया के हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक! |
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम; मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम; हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए; बस यही दुआ है आपके लिए। जन्मदिन मुबारक! |
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम; मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम; मांगी है दुआ मैंने अपने रब से; मिले खुशियाँ हज़ार तुझे, हो रब का तुझ पे करम। जन्मदिन मुबारक! |