वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है; बहुत पास है दिल के, फिर भी जुदा सा लगता है; बहुत दिनों से आया नहीं पैगाम उसका; शायद किसी बात पर खफ़ा सा लगता है। |
दोस्ती कोई खोज नहीं होती; यह हर किसी से हर रोज नहीं होती; अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना; क्योंकि, पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती। |
दोस्ती इंसान की ज़रुरत है; दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है; आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ; वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है। |
गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है; प्यार की ज़रूरत दिल में होती है; बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी; क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है। |
यार दोस्त जब भी बुलाते सदा वो फंसता था; खर्चा भी करता था हरदम फिर भी हंसता था; जब भी मिलता मुस्कुराता और हर्षाता था; सुखा सुखा लगता है अब, तब बादल सा बरसता था; लगता है के अंग्रेजी पतलून अब खादी हो गई है; जी हाँ आप सही समझे उसकी शादी हो गई है। |
हम खुद पर गुरुर नहीं करते; किसी को दोस्ती करने पर मज़बूर नहीं करते; मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें; उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते। |
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे; थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे; हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह; जुदा करना भी चाहो तो हम दम तोड़ देंगे। |
चाँद के पास सितारे बहुत हैं; पर सितारों के पास चाँद एक ही है; हमारे जैसे दोस्त आपके पास बहुत हैं; लेकिन आप जैसा दोस्त हमारे पास एक ही है। |
कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना, ए दोस्त; हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे . . . . . . गोली मार देंगे! बड़े आये, नापसंद करने वाले! |
मित्रता शुद्धतम प्रेम है; ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है; जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता; कोई शर्त नहीं होती; जहां बस देने में आनंद आता है। |