दोस्ती Hindi SMS

  • लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं;<br/>
लोग सपना देखते हैं, हम हक़ीकत देखते हैं;<br/>
लोग दुनियां देखते हैं;<br />
और हम दोस्त में अपनी दुनियां देखते हैं।Upload to Facebook
    लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं;
    लोग सपना देखते हैं, हम हक़ीकत देखते हैं;
    लोग दुनियां देखते हैं;
    और हम दोस्त में अपनी दुनियां देखते हैं।
  • कामयाबी बड़ी नहीं, पाने वाले बड़े होते हैं;
    ज़ख्म बड़े नहीं, भरने वाले बड़े होते हैं;
    इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है;
    दोस्ती बड़ी नहीं, निभाने वाले बड़े होते हैं।
  • सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप;
    तारीफ कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप;
    आज पता चला कि ज़माना क्यों जलता है हमसे;
    क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
  • आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ;<br/>
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ;<br/>
मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में;<br/>
पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ।Upload to Facebook
    आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ;
    हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ;
    मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में;
    पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ।
  • दोस्तो् के साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा;<br/>
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।Upload to Facebook
    दोस्तो् के साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा;
    तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
  • तेरी दोस्ती में एक नशा है;
    तभी तो यह सारी दुनियां हमसे खफा है;
    ना करो हमसे इतनी दोस्ती;
    कि दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है।
  • गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका;<br/>
ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका;<br/>
आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में;<br/>
बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका।Upload to Facebook
    गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका;
    ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका;
    आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में;
    बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका।
  • आंसू तेरे निकलें तो आँखें मेरी हों;
    दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो;
    खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो;
    कि सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो।
  • भगवान कहते हैं कि तुम किसी का कुछ ना बिगाड़ो;
    ऐ दोस्त, तुम निश्चिन्त रहो, मैं तुम्हारा कुछ बिगड़ने नहीं दूंगा।
  • सच्ची दोस्ती का मतलब है:
    जब एक दोस्त अपनी आखिरी साँसें ले रहा हो और उसका दोस्त आँखों में आंसू ले आए और कहे, "चल उठ यार! आज आखिरी समय मौत की क्लास बंक(Bunk) करते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT