दोस्ती Hindi SMS

  • दिन आते हैं, दिन जाते हैं;<br/>
कुछ लम्हे आपके बिन भी गुज़र जाते हैं;<br/>
इन्हीं लम्हों को समेट के देखें तो;<br/>
आप जैसे नालायक दोस्त बहुत याद आते हैं।Upload to Facebook
    दिन आते हैं, दिन जाते हैं;
    कुछ लम्हे आपके बिन भी गुज़र जाते हैं;
    इन्हीं लम्हों को समेट के देखें तो;
    आप जैसे नालायक दोस्त बहुत याद आते हैं।
  • ज़िंदगी ऐसी है जितना जियो उतना कम है;<br/>
ग़म एक ऐसी चीज़ है;<br/>
जिसमें जितना डूबो उतना कम है;<br/>
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जितना समझो उतना कम है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी ऐसी है जितना जियो उतना कम है;
    ग़म एक ऐसी चीज़ है;
    जिसमें जितना डूबो उतना कम है;
    दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जितना समझो उतना कम है।
  • दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में;<br/>
कितनों से करते हैं;<br/>
दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से;<br/>
कितने सालों तक रखते हैं।Upload to Facebook
    दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में;
    कितनों से करते हैं;
    दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से;
    कितने सालों तक रखते हैं।
  • दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए;<br/>
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए;<br/>
ये वो जज़बा है जो सबको मिलता है;<br/>
क्योंकि हौंसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए।Upload to Facebook
    दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए;
    दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए;
    ये वो जज़बा है जो सबको मिलता है;
    क्योंकि हौंसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए।
  • कुछ फ़र्ज़ आप निभाओ;<br/>

कुछ हम दिल से निभाते हैं;  <br/>

चलो आज हम अपने रिश्ते को;<br/>

दोस्ती का नाम देते हैं।Upload to Facebook
    कुछ फ़र्ज़ आप निभाओ;
    कुछ हम दिल से निभाते हैं;
    चलो आज हम अपने रिश्ते को;
    दोस्ती का नाम देते हैं।
  • दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले;<br/>
ऐ दोस्त ज़िंदगी में तुम्हें कभी ग़म ना मिले;<br/>

दुआ करते हैं हम ख़ुदा से;<br/>

तुम्हें जब भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।Upload to Facebook
    दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले;
    ऐ दोस्त ज़िंदगी में तुम्हें कभी ग़म ना मिले;
    दुआ करते हैं हम ख़ुदा से;
    तुम्हें जब भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।
  • दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता;<br/>
इससे बड़ा ख़जाना नहीं होता;<br/>
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है;<br/>
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता।Upload to Facebook
    दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता;
    इससे बड़ा ख़जाना नहीं होता;
    दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है;
    क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता।
  • भगवान ने पूछा क्या चाहिए?
    मैंने कहा: कामयाबी, ख़ुशी, और लंबी उम्र।
    अंदर से फिर आवाज़ आई, किसके लिए?
    मैंने कहा: जो sms पढ़ रहा है उसके लिए।
  • दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है;<br/>
दिल ज़मीन का आसमान होता है;<br/>
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं;<br/>
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है।Upload to Facebook
    दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है;
    दिल ज़मीन का आसमान होता है;
    बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं;
    क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है।
  • दोस्ती एक रिश्ता है;<br/>
जो निभाए वो फरिश्ता है;<br/>
दोस्ती सच्ची प्रीत है;<br/>
जुदाई जिसकी रीत है;<br/>
जुदा होकर भी ना भूले;<br/>
यह दोस्ती की जीत है।Upload to Facebook
    दोस्ती एक रिश्ता है;
    जो निभाए वो फरिश्ता है;
    दोस्ती सच्ची प्रीत है;
    जुदाई जिसकी रीत है;
    जुदा होकर भी ना भूले;
    यह दोस्ती की जीत है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT