टीचर: बादल काले क्यों होते हैं? पप्पू: दिन भर धूप में घूमेंगे तो काले तो हो ही जायेंगे! |
पप्पू: ज़िन्दगी में चाहे जितना भी पीछे रह जाओ लेकिन... बंटी: लेकिन क्या? पप्पू: भंडारे में वहीँ बैठो जहाँ से सब्ज़ी - पूड़ी वाले अंदर आते हैं! |
पप्पू: तुम मास्क पहना करो! EX: अभी भी परवाह करते हो मेरी? पप्पू: नहीं बस तुम्हारी शक्ल नहीं देखनी अब! |
संता: कुछ तो शर्म करो, शर्मा जी की बेटी हर बार टॉप करती है! पप्पू: तो एक काम करते हैं, उसे अपने घर की बहु बना लेते हैं! |
पप्पू: पापा आप इंजीनियर कैसे बने? संता: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है और बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है! पप्पू: हाँ, जानता हूँ, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप इंजीनियर कैसे बने? |
ऑनलाइन क्लास: पप्पू: सर एक सवाल था! टीचर: हाँ पूछो! पप्पू: सर रिया भी ऑनलाइन है क्या? टीचर: हाँ! पप्पू: उसको बोलिये मुझे अनब्लॉक कर दे प्लीज! |
टीचर: अब मैं भी देखती हूँ कि तुझे कौन पास करता है? पप्पू: कोरोना और सरकार! |
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला, और पूछा, "बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?" पपपू: सर नहीं घुलेगा! टीचर: शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता? पप्पू: सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता तो आप सिक्का हमसे माँगते, ना कि अपनी जेब से निकालते! |
इतिहास का टीचर: बताओ अकबर का जन्म कब हुआ था? पप्पू: सर मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ, 'डिलीवरी' थोड़ी कराता हूँ! |
टीचर: I Love You शब्द का अविष्कार किस देश में हुआ? पप्पू: चीन में! टीचर: वो कैसे? पप्पू: इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं! ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी, चले तो चाँद तक, ना चले तो शाम तक! |