पप्पू: पापा मेरा बोर्ड का रिज़ल्ट आ गया! संता: लाओ दिखाओ! पप्पू: एक शर्त पे दिखाऊंगा! रिज़ल्ट देखने के बाद आपको सोशल डिस्टेन्स रखना पड़ेगा! |
पुलिस वाला: मैंने तुम्हें हाथ दिखाया पर तुमने बाईक क्यों नही रोकी? पप्पू: सर इतने आदमी खड़े थे सब को कैसे लेकर जाता! |
पप्पू: पापा आपकी लव मैरिज है ना? संता: हाँ, पर तुम्हें कैसे पता? पप्पू: क्योंकि आपकी शादी की डेट और मेरी बर्थ डेट में सिर्फ 5 महीने का फर्क है! |
टीचर ने CHOLESTEROL लिखकर पप्पू से उसे पढ़ने के लिए कहा! पप्पू: सर जी छोले तक तो ठीक है पर भटूरे की स्पेलिंग गलत लिखी है! |
संता: बेटा तुमने मेरी जेब से पैसे निकाले क्या? पप्पू: हाँ पापा कुछ जरूरत थी। संता: तो मांग लेता निकालने की क्या जरूरत थी। पप्पू: कब तक मांगता रहूंगा अब मुझे 'आत्मनिर्भर' बनना है। |
बंटी: सोशल डिस्टेंसिंग को हिंदी में क्या कहते हैं? पप्पू: तन्दूरी! |
टीचर: बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? पप्पू: जेबरा। टीचर: कैसे? पप्पू: वो ब्लैक एंड वाइट है ना। |
टीचर: वे तीन शब्द बताओ, जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं। पप्पू: मुझे नहीं पता। टीचर: शाबाश बेटा, बैठ जाओ। |
टीचर: वैलेंटाइन का विरुद्धार्थी शब्द है क्या है? पप्पू: क्वॉरेंटाइन! टीचर: कैसे? पप्पू: वैलेंटाइन में दो व्यक्ति चिपक कर बैठते हैं और क्वॉरेंटाइन में दूर-दूर! |
टीचर: ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है? पप्पू: पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है और अपनी बीवी का हर शब्द भाषण! |