टीचर: कभी किसी लड़की को परपोज़ किये हो? पप्पू: नही सर, हम तो गणित के स्टूडेंट हैं इसलिये सिर्फ़ सपोज़ किये हैं! माना कि वो मेरी है! |
बंटी: यार ये ऑटोमेटकली क्या होता है? पप्पू: यार, जब कोई गंजी औरत ऑटो में बैठ के जाए तो उसे कहते हैं ऑटो-में-टकली! |
टीचर: ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है? पप्पू: पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है और अपनी बीवी का हर शब्द भाषण! |
पप्पू स्कूल से गुस्से में सीधा घर जाकर अपनी मम्मी से बोला! पप्पू: सच- सच बताओ मम्मी मैरे बाप का नाम क्या है? जीतो: अरे बेटा तेरे पापा का नाम संता ही है! पप्पू: तो फिर टीचर क्यों कह रहे हैं कि तुम तो "कमाल" के लड़के हो! |
लड़की: जल्दी कुछ करो, मेरे लिए रिश्ते आ रहे हैं! पप्पू: क्या करूँ, तुम्हें प्रेग्नेंट कर दूँ? |
संता, पप्पू के कमरे में देखने आया कि वो पढ़ रहा है या नहीं? पप्पू की आंखें बंद थी तो संता ने पूछा, "ये आँखे मींच कर कैसे पढ़ रहे हो?" पप्पू: पापा, हट जाओ... मैं अंधा-धुंध पढ़ाई कर रहा हूँ! |
टीचर: भैंस पूँछ क्यों हिलाती है? पप्पू: क्योंकि पूँछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके! |
शिक्षक : `विधि का विधान` इसका क्या मतलब है? पप्पू: महाराष्ट्र के पास दारू में डालने के लिए पानी नहीं है! और बिहार के पास पानी में डालने के लिए दारू नहीं है! पर गुजरात के पास दोनों है लेकिन परमिट नहीं! हमारे पास सब कुछ है लेकिन नवरात्रि चल रहे हैं इसे विधि का विधान कहते है! |
गुरुजी: बताओ संस्कार मतलब क्या? पप्पू: संस्कार मतलब... बाथरूम में कोई न होते हुए भी टॉवेल लपेट के चड्डी उतारना! जवाब सुनकर गुरूजी को दिल का दौरा पड़ गया! |
संता: तेरा रिजल्ट इतना बुरा क्यों है? पप्पू: पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है! |