अपना वजूद ऐसा बनाओ कि कोई आपको छोड़ तो सके पर भुला ना सके! |
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफें होंगी! जितनी बड़ी तकलीफें होंगी, उतनी बड़ी कामयाबी होगी! |
हौंसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते; हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं! |
फिर से प्रयास करने से नहीं घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी! |
घर के दरवाज़े पर घोड़े की नाल लगाने से सफलता नहीं मिलती! सफलता के लिए खुद के दोनों पैरों में घोड़े की नाल लगानी पड़ती है! |
एहसास के साथ आप जो कुछ भी यकीन करते हैं वही आपकी हकीक़त बन जाती है। |
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है। |
बुरा वक़्त तो आता जाता रहता है लेकिन हिम्मत और हौंसला एक बार गया तो वो वापस नहीं आता है! इसीलिये सदैव बुरे वक़्त से लड़ते रहें! |
कामयाब होने के लिए मेहनत पर यकीन करना होगा, किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है ! |
बड़ी बड़ी बातें तो सब करते हैं, लेकिन बड़ी बातों को पूरा करने का दम किसी किसी में ही होता है! |