चंदन का टीका रेशम का धागा; सावन की सुगंध बारिश की फुहार; भाई की उम्मीद बहना का प्यार; मुबारक हो आपको "रक्षा-बंधन" का त्योहार। रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! |
बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है; प्यार के दो तार से संसार बाँधा है; रेशम की डोरी से संसार बाँधा है; इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है। शुभ रक्षा-बंधन! |
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना; वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड; पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है; वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार। रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें! |
ना पापा की मार से; ना दोस्तों की फटकार से; ना लड़की के इनकार से; न चप्पलों की बौछार से; आप जैसे आशिक सुधरेंगे सिर्फ राखी के त्यौहार से! |
दिल की बात दिल में मत रखना; जो पसंद हो, उसे आई लव यु कहना; अगर वो गुस्से में आ जाये, तो डरना मत; राखी निकलना और कहना; प्यारी बहना मिलती रहना! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |
फूलों का तारों का सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है; सारी उमर हमें संग रहना है; रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई; खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई; बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई; सदा खुश रहें, बहन और भाई। रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |
हल्दी है तो चन्दन है; राखी तो, रिश्तों का बंधन है; राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है! |
न माँ की मार से, न पिता के अत्याचार से; न लड़की के इंकार से, न ही चप्पलों की मार से; लड़के डरते हैं, तो बस 'राखी' के त्योंहार से! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी; किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी; रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |