रिश्ते Hindi SMS

  • कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे;<br />
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे;<br />
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ;<br />
कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे!Upload to Facebook
    कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे;
    जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे;
    रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ;
    कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे!
  • आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये;<br />
आपकी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये;<br />
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको;<br />
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये!Upload to Facebook
    आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये;
    आपकी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये;
    खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको;
    कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये!
  • जरूरी नहीं कि हर इंसान प्यार की मूरत हो;<br />
समुंदर और भी खुबसूरत हो;<br />
अच्छा तो वह इंसान होता है;<br />
जो तब आपके साथ हो;<br />
जब आपको उसकी जरुरत हो!Upload to Facebook
    जरूरी नहीं कि हर इंसान प्यार की मूरत हो;
    समुंदर और भी खुबसूरत हो;
    अच्छा तो वह इंसान होता है;
    जो तब आपके साथ हो;
    जब आपको उसकी जरुरत हो!
  • अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते;<br />
यह मीठा सा दर्द अब सह नहीं सकते;<br />
अये खुदा ऐसी तकदीर बना;<br />
कि वो हमसे खुद आकर कहें, `हम आपके बिना रह नहीं सकते`!Upload to Facebook
    अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते;
    यह मीठा सा दर्द अब सह नहीं सकते;
    अये खुदा ऐसी तकदीर बना;
    कि वो हमसे खुद आकर कहें, "हम आपके बिना रह नहीं सकते"!
  • दुनिया में याद बड़ी खास होती है;<br />
जो दूर हैं उनके दिल के पास होती है;<br />
याद करने के लिए वजह जरूरी नहीं;<br />
लेकिन याद तो दो लोगों के बीच का एहसास होती है!Upload to Facebook
    दुनिया में याद बड़ी खास होती है;
    जो दूर हैं उनके दिल के पास होती है;
    याद करने के लिए वजह जरूरी नहीं;
    लेकिन याद तो दो लोगों के बीच का एहसास होती है!
  • लोग तो अपना बना कर छोड़ देते हैं;<br />
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं;<br />
हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी;<br />
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं!Upload to Facebook
    लोग तो अपना बना कर छोड़ देते हैं;
    कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं;
    हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी;
    कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं!
  • माना कि मैं अमीर नहीं हूं, यह बात तो सच है;
    लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो, उसका हर गम खरीद सकता हूं!
  • अगर दो लोगों में कभी लड़ाई न हो तो समझ लेना कि रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है!
  • कह दो ज़माने से किसी रिश्ते में न बांधे हमको;<br />
हम साथ रहेंगे मगर दरिया के दो किनारे बनकर!
Upload to Facebook
    कह दो ज़माने से किसी रिश्ते में न बांधे हमको;
    हम साथ रहेंगे मगर दरिया के दो किनारे बनकर!
  • खुद को खुद की खबर न लगे;<br />
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे;<br />
आपको देखा है बस उस नजर से;<br />
जिस नजर से आपको नजर न लगे!
Upload to Facebook
    खुद को खुद की खबर न लगे;
    कोई अच्छा भी इस कदर न लगे;
    आपको देखा है बस उस नजर से;
    जिस नजर से आपको नजर न लगे!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT