शराबी Hindi SMS

  • सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा:<br/>
गले पर ब्रांडी की मालिश करें, अंदर की तरफ से।Upload to Facebook
    सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा:
    गले पर ब्रांडी की मालिश करें, अंदर की तरफ से।
  • पानी बहुत ख़तरनाक चीज़ है कम मात्रा में दारू में मिल जाये तो लोग शादियों में `ये देश है वीर जवानों का` पर भी नाच नाचकर स्टेज़ चटका देते है।Upload to Facebook
    पानी बहुत ख़तरनाक चीज़ है कम मात्रा में दारू में मिल जाये तो लोग शादियों में "ये देश है वीर जवानों का" पर भी नाच नाचकर स्टेज़ चटका देते है।
  • मोदी अगर ये कह दे कि 4 घंटे बाद दारू नहीं मिलेगी,<br/>
तब देखना लाइन किसे कहते हैं।Upload to Facebook
    मोदी अगर ये कह दे कि 4 घंटे बाद दारू नहीं मिलेगी,
    तब देखना लाइन किसे कहते हैं।
  • मै बैंक  में नोट बदलवाने गया था, बैंक के क्लर्क ने पूछा, `खाता है?`<br/>
मैने कहा, `हाँ पीता भी हूँ।`<br/>
क्लर्क न जाने क्यों नाराज हो गया।Upload to Facebook
    मै बैंक में नोट बदलवाने गया था, बैंक के क्लर्क ने पूछा, "खाता है?"
    मैने कहा, "हाँ पीता भी हूँ।"
    क्लर्क न जाने क्यों नाराज हो गया।
  • शराबी सबसे बड़े देशभक्त हैं,<br/>
एक भी ब्रांड 'चाइना मेड' नहीं।Upload to Facebook
    शराबी सबसे बड़े देशभक्त हैं,
    एक भी ब्रांड 'चाइना मेड' नहीं।
  • लोग कहते हैं कि 40,000 का रॉयल पेंट लगाएं तो घर रंगीन दिखता है।<br/>
अरे पागल, 100 की रॉयल स्टैग पियो, सारा शहर रंगीन दिखेगा।Upload to Facebook
    लोग कहते हैं कि 40,000 का रॉयल पेंट लगाएं तो घर रंगीन दिखता है।
    अरे पागल, 100 की रॉयल स्टैग पियो, सारा शहर रंगीन दिखेगा।
  • दीवाली के Rocket को देखकर यह एहसास हुआ कि अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,<br/>
बोतल का सहारा तो लेना पड़ेगा।Upload to Facebook
    दीवाली के Rocket को देखकर यह एहसास हुआ कि अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,
    बोतल का सहारा तो लेना पड़ेगा।
  • आज का ज्ञान:<br/>
शराबी और साँप कितने मर्ज़ी टेढ़े-मेढ़े चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    शराबी और साँप कितने मर्ज़ी टेढ़े-मेढ़े चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।
  • मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है,<br/>
और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है, जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है।Upload to Facebook
    मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है,
    और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है, जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है।
  • दारु छोड़ने के लिए इरादे तो अम्बुजा सीमेंट की तरह मज़बूत थे,<br/>
कमबख्त दिल ही सरकारी पुल निकला।Upload to Facebook
    दारु छोड़ने के लिए इरादे तो अम्बुजा सीमेंट की तरह मज़बूत थे,
    कमबख्त दिल ही सरकारी पुल निकला।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT