ओ खेतों की महक, ओ झुमरों का नाचना; बड़ा याद आता है, तेरे साथ हर पल; मन करता है तेरे पास आकर बैसाखी का आनंद लूँ; पर क्या करूं काम की मजबूरी है; फिर भी दोस्त तू मेरे दिल में मेरे साथ है। बैसाखी की शुभ कामनायें! |
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपिस तिहु लोक उजागर रामदूत अतुलित बल धामा अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा जय श्री राम जय हनुमान। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें! |
मानवता को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया; दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया। गुड फ्राइडे के इस पावन पर्व पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं! |
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम; प्रभु के लिए सारे प्यारे फूल हैं हम; इन्ही फूलों को बचने, बगीचों को सजाने; हमारे पापों को प्रभू ने अपनाया; मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया; दिन गुड फ्राइडे का है आया। गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं! |
महावीर जिनका नाम है; पालीताना जिनका धाम है; अहिंसा जिनका नारा है; ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है। महावीर जयंती की हार्दिक बधाई! |
सिद्धों का सार, आचार्यों का पाथ, साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार, यही है भगवान महावीर का सार। महावीर जयंती मुबारक! |
जैसे 2 अक्टूबर को गांधी जी के लिए; 14 नवंबर को नेहरू जी के लिए; 15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए; याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है। हैप्पी अप्रैल फूल दिवस! |
आज का दिन तुम्हारा है, तुम्हारा था और सदा तुम्हारा ही रहेगा। क्योंकि आज है, . . . . . . . . . . . . अप्रैल फूल |
सीने में दिल, दिल में दर्द; दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल; ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर; और तस्वीर में सिर्फ आप। अरे, इतना डरावना ख्वाब... बाप रे बाप! अप्रेल फूल मुबारक! |
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है; ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है; आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभ कामनायें। |