होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई; ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई; आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी; जिसमे समाएं हों सातों रंग; यही शुभकामना देते है इस होली पर हम। होली मुबारक! |
खाना पीना रंग उड़ाना; इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना; गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली; हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली। |
रंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार; ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार; यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार; मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार। होली मुबारक! |
हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे; कि सबके संग हम भी रंगों में धुल जायेंगे; इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा; क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा। हैप्पी होली! |
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे; गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार; ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास; ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार। होली मुबारक! |
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली; खुशियों से भर जाए आपकी झोली; आप सबको मेरी तरफ से - हैप्पी होली। |
शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। शिवरात्रि की बधाई! |
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले! शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें! |
शिव की महिमा अपरंपार; शिव हैं करते सबका उद्दार; कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे; जीवन में खुशियाँ को खजाने भरे रहे। शिवरात्रि की बधाई! |
नंदीगण नतमस्तक सम्मुख, नीलकंठ पर शोभित विषधर; मूषक संग गजानन बैठे, कार्तिकेय संग मोर खड़े।। सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर, सुंदरता चहुंओर भरे, अंतरमन से तुझे पुकारूं हर हर हर महादेव हरे।। शिवरात्रि की बधाई! |