यूँ रिश्ता निभाएंगे कि आपकी आँखों में खुद के लिए फिक्र छोड़ जाएंगे; कल हम भले ही हों ना हों; लेकिन आपकी हर एक याद में अपना ज़िक्र छोड़ जाएंगे। |
नहीं चाहिए मुझे ऐसा कोई तोहफा जो मेरी उम्र बढ़ा दे; दे दे मुझे कोई ऐसी दुआ जो मुझे चैन की नींद सुला दे। |
निकलते हैं तेरे आशियाँ के आगे से; सोचते हैं की तेरा दीदार हो जायेगा; खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा। |
काश मुझे भी कोई प्यार करे; काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे; निकलता हूँ यूँही चाहत की तलाश मे; काश प्यार की राहों मे मेरा भी कोई इंतज़ार करे। |
आँखें खोलूं तो चेहरा उसका हो; आँखें बंद करूँ तो सपना उसका हो; मर जाऊं तो ग़म नहीं; अगर कफ़न के बदले दुपट्टा उसका हो। |
छुप-छुप कर तन्हा रो लूंगा; अब दिल का दर्द किसी से ना बोलूंगा; नींद तो आती नहीं रातों को मुझे; जब रुकेगी धड़कन तो जी भर के सो लूंगा। |
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले; तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे ना कहे; सजी रहेगी दुनियां तेरी खुशियों से हमेशा; चाहे हम इस दुनियां में रहें ना रहें। |
ऐ खुदा एक पल के लिए उसे मेरा बना दे; कितना चाहते हैं उसे कोई ये बता दे; हर पल देखूं सिर्फ़ सपने उसी के; ना जागूं कभी, खुदा ऐसी नींद सुला दे। |
कुछ अरमान उन बारिश की बूंदों की तरह होते है; जिनको छुने की ख्वाहिश में, हथेलिया तो गीली हो जाती है; पर हाथ हमेशा खाली रह जाते हैं। |
कभी ज़िंदगी में ऐसी शाम तो आए; बेचैन सी इन सांसो को आराम तो आए; ना रह जाएगी कोई रज़ा फिर उस खुदा से दोस्तो; इकरार का उनका कोई पैगाम तो आए। |