आध्यात्मिक Hindi SMS

  • संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता;<br/>
मंदिर जाकर भगवान् नहीं मिलता;<br/>
पत्थर तो लोग इसीलिए पूजते हैं;<br/>
क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता।Upload to Facebook
    संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता;
    मंदिर जाकर भगवान् नहीं मिलता;
    पत्थर तो लोग इसीलिए पूजते हैं;
    क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता।
  • एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने 'मुझमें';
    कि अब बस 'खुबियां' ही रह गई हैं मुझमें!
  • जब तेरी रहमत पर मेरी नज़र जाती है - मेरे रब जी, मेरी आँखें भर आती हैं;
    तू दे रहा है मुझे इस क़दर कि हाथ दुआ में उठने से पहले ही झोली भर जाती है!
  • कहते है:<br/>
ज़िंदगी का आखिरी 'ठिकाना' ईश्वर का घर है।<br/>
कुछ अच्छा कर लें, मुसाफिर! किसी के घर 'खाली' हाथ नहीं जाते!Upload to Facebook
    कहते है:
    ज़िंदगी का आखिरी 'ठिकाना' ईश्वर का घर है।
    कुछ अच्छा कर लें, मुसाफिर! किसी के घर 'खाली' हाथ नहीं जाते!
  • कभी आप दूसरों के लिए मांग कर देखो;
    तुम्हें कभी अपने लिए मांगने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
  • प्यार करो तो धोखा मत देना;
    प्यार को आंसुओं का तोहफा मत देना;
    दिल से रोए कोई तुम्हें याद करके;
    ऐसा किसी को मौका मत देना।
  • तू इस कदर इंसान को बेबस ना बना ऐ मेरे खुदा, कि तेरा बंदा तुझसे पहले किसी और के आगे झुक जाए!
  • जब दुआ और कोशिश से बात ना बने, तो फैसला भगवान पर छोड़ दो, भगवान अपने बन्दों के बारे में बेहतर फैसला करते हैं।
  • अगर ख़ुदा नहीं तो उसका ज़िक्र क्यों और अगर वो है तो फ़िक्र क्यों।
  • जब ऊपर वाला आपसे कुछ वापिस लेता है तो, यह मत सोचो कि उसने आपको कोई दंड दिया है;
    हो सकता है, उसने आपका हाथ खाली किया हो, पहले से बेहतर कुछ देने के लिए!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT