आध्यात्मिक Hindi SMS

  • तू अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है मालिक;
    वरना तेरी रहमतों के काबिल मेरी बंदगी नहीं।
  • मनुष्य बड़ा अज़ीब है, प्रार्थना करते वक़्त समझता है कि भगवान बहुत नज़दीक है;
    और गुनाह करते वक़्त यह समझता है कि भगवान बहुत दूर है।
  • इंसान प्यार करने के लिए होते हैं और पैसे इस्तेमाल करने के लिए;
    पर दर्द तब होता है, जब लोग पैसों से प्यार और इंसानों का इस्तेमाल करते हैं!
  • समय, सत्ता, संपति और शरीर सदा साथ नहीं देते।
    परन्तु
    स्वभाव, समझदारी, सत्संग और सच्चे संबंध सदा साथ देते हैं।
  • नेकियाँ कर के, जो दरिया में डाल दोगे अभी;
    वही तूफानों में कश्तियाँ बन कर साथ देंगी कभी।
  • आँसू हर ख़ुशी और ग़म में इंसान का साथ देते हैं;
    आँसू बहने से दिल का बोझ हल्का होता है;
    आँसू ख़ुशी के मौके पर भी निकलते हैं और ख़ुशी का इज़हार करते हैं;
    आँसू दोस्त बिछड़ने पर आँखों से मोतीयों की तरह बहने लगते हैं;
    आंसुओं से प्यार करो क्योंकि यह बिन मांगे मिल जाते हैं।
  • ज़िंदगी में क़ामयाब होने के 2 असूल;
    1. कभी किसी को पूरी बात मत बताओ।
    .
    ..
    ...
    ....
    .....
    2. ?????
    .
    ..
    ...
    ....
    क्या ढूंढ रहे हो?
    मुझे भी क़ामयाब होना है।
  • जीवन मिलना भाग्य की बात है;
    मृत्यु आना समय की बात है;
    पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना;
    ये कर्मों की बात है।
  • जब तेरी इनायत पर मेरी नज़र जाती है मेरे मालिक;
    मेरी आँखें भर आती हैं;
    तू दे रहा है मुझे इस क़दर;
    कि हाथ दुआ में उठने से पहले ही झोली भर जाती हैं।
  • बात किरदार में होती है;<br/>
वरना क़द में साया भी इंसान से बड़ा होता है।Upload to Facebook
    बात किरदार में होती है;
    वरना क़द में साया भी इंसान से बड़ा होता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT