क्यों कोई मेरा इंतज़ार करेगा; अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा; हम कौन सा किसी के लिए ख़ास हैं; क्या सोच कर कोई हमें याद करेगा। |
मत इंतज़ार कराओ हमे इतना; कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये; क्या पता कल तुम लौटकर आओ; और हम खामोश हो जाएँ। |
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है; आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; हवा टकरा रही है शमा से बार-बार; और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है। |
यादों से तेरी हम प्यार करते हैं; 100 जन्म भी तुझ पर निसार करते हैं; फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में; उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते हैं। |
कुछ दिन से मेरे सामने आते नहीं हो तुम; आँखों में नूर बन के समाते नहीं हो तुम; सो रहा है गहरी नींद में एक उम्र से; इस बे-खबर को आ कर जगाते नहीं हो तुम। |
इश्क़ कर देता है बेक़रार; भर देता है पत्थर के दिल में प्यार; हर एक को नहीं मिलती ज़िंदगी की यह बहार; क्योंकि इश्क़ का दूसरा नाम है इंतज़ार। |
खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे; कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे; हर पल देखते हैं रास्ता उसी का; ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे। |
इश्क़ किया तुझसे मेरे ऐतबार ही हद्द थी; इश्क़ में दे दी जान मेरे प्यार की हद्द थी; मरने के बाद भी खुली थी आँखें; यह मेरे इंतज़ार की हद्द थी। |
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं; प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं; मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में; यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं। |
फासला मिटा कर आपस में प्यार रखना; हमारा यह रिश्ता हमेशा बरकरार रखना; बिछड़ जाएं कभी आप से हम; आँखों में हमेशा मेरा इंतज़ार रखना। |