आज वाशिंग मशीन में कपड़ों के चक्कर को देख कर ये तो समझ आ गया कि... जो भी चक्करों में पड़ेगा उसकी धुलाई तो पक्की होगी! |
"मैं किसी और का हूँ फ़िलहाल कि तेरा हो जाऊँ" इस गाने से प्रतीत होता है कि कवि जानबूझ कर जूते खाने के जुगाड़ में है! |
भारतीय घरों में टीवी का रिमोट बैटरी से 1 महीना और थप्पड़ से 3 महीना चलता है! |
आज का ज्ञान: हर काम कल पे छोड़ने से अच्छा है कुछ काम परसों पर छोड़ दिया जाये! कल का लोड कम हो जायेगा! |
एक पति द्वारा अपनी पत्नी के लिए कही गयी खूबसूरत लाइन, "नस नस में हो तुम, बस, बस में नहीं हो तुम!" |
आज सुबह अख़बार के साथ एक इश्तिहार आया! शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी हेतु संपर्क करें! हम लोग खाने पीने में कोई कसर नहीं छोड़ते! |
औरत प्यार करने वाले को भूल सकती है लेकिन किसी शादी में अपनी जैसी साड़ी पहनने वाली दूसरी औरत को कभी नहीं भूल सकती! |
कोर्ट सबसे ज़्यादा रोमांटिक जगह है! यहाँ सब डेट पर मिलते हैं और अगली डेट फिक्स करके जाते हैं! |
सूरज हमेश पूरब से निकलता है लेकिन चाँद का कोई भरोसा नहीं कब कौन से ब्यूटी पार्लर से निकल आये! |
प्रेमिका और पत्नी में बस इतना ही अंतर होता है कि एक आँखें झुका कर शॉपिंग करवा लेती है और दूसरी आँखें दिखा कर! |