गुदगुदी Hindi SMS

  • शादियों का सीजन शुरू हो गया है!<br/>
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे;<br/>
दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर;<br/>
और शादीशुदा काउंटर से बीवी के लिए खाना!Upload to Facebook
    शादियों का सीजन शुरू हो गया है!
    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे;
    दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर;
    और शादीशुदा काउंटर से बीवी के लिए खाना!
  • साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला, `भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!`<br/>
आदमी (गुस्से से): एक तो तुमने मुझे टक्कर मार दी और ऊपर से बोल रहे हो कि मैं किस्मत वाला हूँ!<br/>
साइकिल वाला: देखिये भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ!Upload to Facebook
    साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला, "भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!"
    आदमी (गुस्से से): एक तो तुमने मुझे टक्कर मार दी और ऊपर से बोल रहे हो कि मैं किस्मत वाला हूँ!
    साइकिल वाला: देखिये भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ!
  • मरीज़: डॉक्टर साहब दो इंजेक्शन क्यों लगाए?<br/>
डॉक्टर: ऐसा है कि B12 के इंजेक्शन खत्म हो गये थे, इसलिए B6 के दो लगा दिए!<br/>
मरीज़: अच्छा हुआ साहब B1 के नही मिलें!Upload to Facebook
    मरीज़: डॉक्टर साहब दो इंजेक्शन क्यों लगाए?
    डॉक्टर: ऐसा है कि B12 के इंजेक्शन खत्म हो गये थे, इसलिए B6 के दो लगा दिए!
    मरीज़: अच्छा हुआ साहब B1 के नही मिलें!
  • शॉपिंग से लेकर पढाई लिखाई, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है!<br/>
बस हाथापाई के लिए बाहर जाना पड़ता है!Upload to Facebook
    शॉपिंग से लेकर पढाई लिखाई, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है!
    बस हाथापाई के लिए बाहर जाना पड़ता है!
  • हमारे देश में मानवता आज भी ज़िंदा है!<br/>
सिर्फ आलू की कीमत बढ़ी है, चिप्स की नहीं!Upload to Facebook
    हमारे देश में मानवता आज भी ज़िंदा है!
    सिर्फ आलू की कीमत बढ़ी है, चिप्स की नहीं!
  • बोल रही थी मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं!<br/>
अब पता चला कि सरकारी पानी का नल उसके घर के सामने है!Upload to Facebook
    बोल रही थी मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं!
    अब पता चला कि सरकारी पानी का नल उसके घर के सामने है!
  • दुःख इस बात का नहीं है कि घरवाले काम करवाते हैं!<br/>
बल्कि दुःख तो इस बात का है कि काम करवा कर कहते हैं, तूने किया कही क्या है!Upload to Facebook
    दुःख इस बात का नहीं है कि घरवाले काम करवाते हैं!
    बल्कि दुःख तो इस बात का है कि काम करवा कर कहते हैं, तूने किया कही क्या है!
  • दवाइयों के भी अलग नखरे हैं!<br/>
किसी को खाली पेट चाहिए और किसी को भरा!Upload to Facebook
    दवाइयों के भी अलग नखरे हैं!
    किसी को खाली पेट चाहिए और किसी को भरा!
  • एक होते हैं झूठे!<br/>
फिर आते हैं महा झूठे<br/>
और फिर आते हैं टॉपर्स, जो कहते हैं भाई मैंने तो कुछ भी नहीं पढ़ा!Upload to Facebook
    एक होते हैं झूठे!
    फिर आते हैं महा झूठे
    और फिर आते हैं टॉपर्स, जो कहते हैं भाई मैंने तो कुछ भी नहीं पढ़ा!
  • एक बहुत पुरानी कहावत है!<br/>
बहुत पुरानी है, इसलिए मुझे याद नहीं है!Upload to Facebook
    एक बहुत पुरानी कहावत है!
    बहुत पुरानी है, इसलिए मुझे याद नहीं है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT