अमेरिका एक कार लाँच करने वाला है जो बिना ड्राइवर चलेगी! इधर पंजाबी पूछ रहे हैं कि उस गाडी से टक्कर हो गयी तो पिटाई किसकी करनी है! |
अब दिल्ली दिल वालों की नहीं मज़बूत फेफड़े वालों की रह गयी है! |
"सदा सुखी रहो!" ऐसे आशीर्वाद के कारण बहुत से लोग कुँवारे रह जाते हैं! |
क्या करूँ उम्र बढ़ती जा रही है! और हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही! |
वीरू के लाख मना करने के बाद भी बसंती कुत्तों के सामने नाची! इससे ये साबित होता है कि नारी पुरातन काल से ही ज़िद्दी है! |
क्या युग आ गया है! लोग खाँसते ही शर्मिंदा होकर सफाई देने लगते हैं, "वो कल ठंडा पानी पी लिया था!" |
जैसे आत्मा ना मरती है, ना खत्म होती है, बस तन बदलती है! वैसे ही सोनपापड़ी ना खुलती है, ना ख़त्म होती है, बस घर बदलती है! |
वो मिले भी तो भंडारे में बाल्टी पकडे हुए; अब उनसे दिल मांगती या दाल! |
आज का ज्ञान: माँ छोटी मुसीबतों में काम आती है और बाप बड़ी मुसीबतों में! जैसे अगर चींटी काटी तो 'ऊई माँ' और अगर शेर आ गया तो 'अरे बाप रे'! ज्ञान समाप्त! |
पता नहीं लोग शादी में गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ले क्यों रखते हैं? . . . . . . पूरी जेब चिप-चिपी हो जाती है! |