गुदगुदी Hindi SMS

  • देखा जाये तो पढ़े-लिखे लोगों की आधी ज़िन्दगी डिग्री हासिल करने में और आधी ज़िन्दगी फोटो कॉपी करवाने में गुज़र जाती है!Upload to Facebook
    देखा जाये तो पढ़े-लिखे लोगों की आधी ज़िन्दगी डिग्री हासिल करने में और आधी ज़िन्दगी फोटो कॉपी करवाने में गुज़र जाती है!
  • प्रिय कोरोना,<br/>
अब तो दिवाली भी चली गयी और तुम्हारा जन्मदिन भी, अब तो चले जाओ या नया साल भी मना कर जाओगे!Upload to Facebook
    प्रिय कोरोना,
    अब तो दिवाली भी चली गयी और तुम्हारा जन्मदिन भी, अब तो चले जाओ या नया साल भी मना कर जाओगे!
  • आप WhatsApp पर कैसे आते हैं?<br/>
मेरा तो खुद का हेलीकॉप्टर 🚁 है, आपका?Upload to Facebook
    आप WhatsApp पर कैसे आते हैं?
    मेरा तो खुद का हेलीकॉप्टर 🚁 है, आपका?
  • परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था!<br/>
टीचर: यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?<br/>
छात्र: सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गयी!Upload to Facebook
    परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था!
    टीचर: यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
    छात्र: सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गयी!
  • चेला: गुरु जी, मोहब्बत क्या है?<br/>
गुरु: समर्पण!<br/>
चेला: तो फिर विवाह क्या है?<br/>
गुरु: आत्मसमर्पण!Upload to Facebook
    चेला: गुरु जी, मोहब्बत क्या है?
    गुरु: समर्पण!
    चेला: तो फिर विवाह क्या है?
    गुरु: आत्मसमर्पण!
  • किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा!<br/>
यकीन ना हो तो बिस्कुट से पूछ लो!Upload to Facebook
    किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा!
    यकीन ना हो तो बिस्कुट से पूछ लो!
  • आजकल गुड़ नाईट शब्द का इस्तेमाल नींद के लिए कम और पीछा छुड़ाने के लिए ज़्यादा किया जाता है!Upload to Facebook
    आजकल गुड़ नाईट शब्द का इस्तेमाल नींद के लिए कम और पीछा छुड़ाने के लिए ज़्यादा किया जाता है!
  • आज पंद्रह साल बाद हिंदी की किताब खोली और देखा,<br/>
कौआ अभी भी वहीँ प्यासा बैठा है!Upload to Facebook
    आज पंद्रह साल बाद हिंदी की किताब खोली और देखा,
    कौआ अभी भी वहीँ प्यासा बैठा है!
  • जज: आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?<br/>
महिला: अब मैं क्या बोलूं? मेरे यहाँ तो सफाई नौकरानी करती है, तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह से बता सकती है!Upload to Facebook
    जज: आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
    महिला: अब मैं क्या बोलूं? मेरे यहाँ तो सफाई नौकरानी करती है, तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह से बता सकती है!
  • आज का ज्ञान:<br/>
ज़िन्दगी बहुत छोटी है, इसे रूठे सनम को मनाने में बर्बाद ना करें!<br/>
दूसरा ढूंढ लें!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    ज़िन्दगी बहुत छोटी है, इसे रूठे सनम को मनाने में बर्बाद ना करें!
    दूसरा ढूंढ लें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT