लड़कियाँ, लड़कों से बराबरी की बातें करती हैं और... लगाना उन्हें सिलिंडर में रेगुलेटर नहीं आता! |
वो तुम्हें नहाने के फायदे गिनायेंगे लेकिन... तुम जल है तो कल है, पर अड़े रहना! |
आज का ज्ञान: मोहबत हो या डाउनलोडिंग... अधूरी रह जाये तो बहुत दुःख देती है! |
मैं गाना गा रहा था... "तुम ही हो, अब तुम ही हो..." तो पीछे से घर वाले गाने लगे "सारे फ़साद की जड़ अब तुम ही हो!" |
मेरा सरकार से अनुरोध है कि क्लिनिक प्लस शैम्पू को बाइक और कार धोने वाला शैम्पू घोषित कर देना चाहिए! |
लख़नऊ में एक सुलभ शौचालय के बाहर टंगा नोटिस: "निहायत ही एहतराम और अदब से गुज़ारिश है कि इस्तेमाल के बाद यादगार छोड़ कर जाने से खानदान का नाम रौशन नहीं होगा! इसलिए गुज़ारिश है कि अपने किए-कराए पर पानी फेर जाएं!" |
चाँद ने गुस्सा करते हुए कहा, "जब लड़कियाँ कुँवारी होती हैं, तो चाँद में अपना होने वाला पति देखती हैं और जब शादी हो जाती है तो अपने बच्चों से कहती हैं "वो देखो चंदा मामा"! कम से कम रिश्ते का तो ख्याल रखें... हमारी भी कोई इज़्ज़त है ब्रह्माण्ड में।" ~ भड़का हुआ चाँद |
दादा जी कहते थे अगर औरत से गलती हो जाये तो... कसूर गलती का होता है! |
लड़की दुकान वाले से: भईया एक ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पे लाली आये! दुकानदार नौकर से: मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो! |
दूध में उबाल आने पर औरतें क्यों दौड़ती हैं? दूध बचाने? मलाई बचाने? बिल्कुल नहीं, गैस और प्लेटफार्म साफ़ ना करना पड़े इसलिए! |