संविधान में लिखा नहीं फिर भी बता देता हूँ! पानी-पूरी खाने के बाद सूखी पपड़ी माँगना हर भारतीय का मौलिक अधिकार है! |
500 रुपये फीस लेकर भी डॉक्टर दूर से चेक कर रहे हैं! मुझे तो डर है कि कहीं इंजेक्शन लगवाना पड़ गया तो तीर ही ना चला दें! |
दोस्त और दारू में से चुनना हो तो दारू को चुनें! दोस्त अपने आप पीछे-पीछे आ जायेगा! |
राह में उनसे मुलाक़ात हो गयी, जिस से डरते थे वहीं बात हो गयी! इस पंक्ति में कवि... . . . . . . खुद को कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं। |
हे भगवान तुमने सबकी जोड़ियां बनाई हैं! कोरोना की भी कोई कोरोनी बना दे ताकि ये भी अपना घर बसा ले और लोगों का पीछा छोड़ दे! |
अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि आपकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है तो... अपने पडोसी के पास चले जाइये! उन्हें सब पता होता है! |
मेरे में कमियाँ ढूंढने वाले लोगों अगर तुम्हें ढूँढना ही है तो मेरे लिए... लड़की क्यों नहीं ढूँढ देते! कब तक सिंगल रहूँगा मैं? |
रोज जल्दी उठना चाहिए... . . . ताकि आप अपना फ़ोन चार्जिंग पर लगा के थोड़ी देर और सो सको! |
कोई बताएगा ये फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिये कहाँ से मिलते हैं, जिससे लड़ते-लड़ते हीरो-हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते हैं! हमारे घर का एक तकिया है, मम्मी ने आज खींच कर मारा तो मैं दो मिनट के लिए मैं कोमा में चला गया था! |
लड़की: डॉक्टर साहब देखो चोट लग गई है! डॉक्टर: चोट लगने पर कुछ लगाया था? लड़की: हांजी, व्हाट्सप्प पे स्टेटस! |